College at a glance

Introduction

Swami Atmanand Govt. English Medium Model College Mahasamund छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शंकर महा दल की स्थापना 28 अगस्त 2024 में हुई थी।  वर्तमान समय में इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय तथा स्नातकोत्तर स्तर कला संकाय में हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य , समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र राजनीति, भूगोल , एम कॉम एमएससी गणित , प्राणीशास्त्र एवं रसायन शास्त्र में अध्ययन किया जाता है।